उमरिया वन विभाग ने अवैध मुरूम परिवहन करते हुए हाईवा को किया जप्त
उमरिया के नौरोजाबाद रेंज अन्तर्गत बीट सस्तरा कक्ष क्रमांक 510 में निर्मित तालाब की वेस्ट मुरूम को परिवहन करते हुए एक हाईवा M.P. 18 G A 1284 को जप्त किया है ड्राईवर से पूछताछ में पता चला की यह मुरूम परिवहन एन एच 43 जो निर्माणाधीन है उसके उपयोग के लिए परिवहन की जा रही थी रेंजर पी एस वास्कले ने बताया की अवैध मुरूम परिवहन में हाईवा को जप्त कर भारतीय वन्य अधिनियम के तहत धारा 41एवम 52 के तहत वन अपराध प्रकरण तहत 7515/19 कायम कर जप्ती में लिया गया है आगे कार्यवाही जारी है इस कार्यवाही में रेंजर वास्कले के अलावा पूूूूूरे स्टॉप का सफल योगदान रहा। हम आप को बता दे की जब से रेंजर पी एस वास्कले ने नरोजाबाद रेंज का प्रभार संभाला है तब से अवैध कार्यों में लगातार कार्यवाही जारी है।