उमरियाथाना कोतवाली अन्तर्गत I p l क्रिकेट सट्टा की बड़ी कार्यवाही।
विकास कुमार सहवाल पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन में एस डी ओ पी के के पांडे के मार्गदर्शन में टी आई ज्ञानेंद्र सिंग द्वारा मुखबिर की सूचना एवं तकनीकी सहयोग से थाना कोतवाली अन्तर्गत संचालित आई पी एल क्रिकेट सट्टा पर कार्यवाही करते हुए आरोपी मुन्नू उर्फ मनोहर लाल विशन दासनी पिता सेउमल विशन दसानी निवासी सिंधी कालोनी उमरिया को आई पी एल क्रिकेट मैच की बाल रन हार जीत पर मोबाइल से लिंक भेजकर रुपए पैसे की हार जीत की बाजी लगा कर सट्टा खिलाते हुए पकड़ा गया आरोपी के कब्जे से चार नग मोबाइल एवम नगद 288550 रुपए दो लाख अट्ठासी हजार पांच सौ पचास रुपए जप्त किया गया है आरोपी ने पूछताछ में बताया की कटनी के दो व्यक्तियों से सट्टा लगाने की लिंक खरीदता हूं एवम नीरज महराज घंघरी लवकेश उर्फ़ लक्की कालू उर्फ़ प्रकाश दासवानी नितिन बजाज सोनू भगदेव हुजेफ सभी निवासी उमरिया को लिंक के माध्यम से क्रिकेट सट्टा खिलाकर हार जीत की बाजी लगा कर लाभ अर्जित करता हूं आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली उमरिया में अपराध क्रमांक 533/20 धारा 4 क जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है विवेचना के दौरान यह जानकारी संकलित की जारही है कि उमरिया में आई पी एल क्रिकेट सट्टा में और कोन कौन से वयक्ती शामिल है साथ ही गिरफ्तार आरोपियों द्वारा क्रिकेट सट्टा से अवैध लाभ अर्जित करने के संबंध में आर्थिक विवेचना की जा रही है पूरी कर्वाही में टी आई ज्ञानेंद्र सिंग थाना कोतवाली की पूरी टीम का योगदान सराहनीय रहा है