सुमित मांजवानी बने बजरंग सेना रीवा जिला सदस्यता प्रभारी


सुमित मांजवानी बने बजरंग सेना रीवा जिला सदस्यता प्रभारी

रीवा, 07 दिसम्बर 2020। बजरंग सेना के कर्मठ पदाधिकारी संभागीय उपाध्यक्ष सुमित मांजवानी को 06 दिसम्बर शौर्य दिवस से प्रारंभ सदस्यता अभियन मे तेजी लाने एवं संगठन के विस्तार करने रीवा जिला सदस्यता प्रभारी बनाया गया है। प्रदेशाध्यक्ष अमरीश राय द्वारा जारी दिशा निर्देश में रीवा जिले में बजरंग सेना को समूचे जिले की सभी तहसीलों, वार्डों मे जुझारू युवाओं को जोड़ने एवं धार्मिक, राष्ट्रीय भावनाओं को जागृत करने बजरंग सेना को विंध्य क्षेत्र में अपना उच्च स्तरीय योगदान देकर संगठन को मजबूती प्रदान कराने हेतु श्री माॅ जवानी को रीवा जिले का संगठन सदस्यता प्रभारी नियुक्त किया है। सदस्यों की नई सूची प्रदेश कार्यालय में भेजने के लिये दिशा निर्देश दिये गये है। संभागीय उपाध्यक्ष श्री माॅजवानी को रीवा जिला का अति0 सदस्यता प्रभार मिलने से संगठन को नई मजबूती मिलेगी। उनकी नई नियुक्ति एवं सदस्यता प्रभारी बनाये जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रणवीर पटेरिया, राष्ट्रीय संयोजक रघुनंदन शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अमरीश राॅय, प्रदेश संगठन प्रभारी रामशंकर मिश्रा, संभाग अध्यक्ष देवेन्द्र शुक्ला, जिला अध्यक्ष सुधीर तिवारी, नगर अध्यक्ष विकाश खटिक, नगर उपाध्यक्ष आकाश खटिक, नगर प्रभारी विकाश शर्मा, नगर सेवा प्रमुख मनोहर ठारवानी, राहुल खटिक, सुभम खटिक, अभिषेक खटिक, आकाश खटिक, अमित खटिक, आनन्द वर्मा, अन्नू खटिक, अनूप खटिक, आशीष खटिक, गौरव खटिक, किशन खटिक, लाला खटिक, लल्ली खटिक, मनीष खटिक, आकाश नागवानी, दिनेश साहू, राजरामू खटिक, सुशील खटिक, रोशन खटिक, सुभाष खटिक, शाहिल खटिक, सतीष खटिक, सोनू खटिक, विक्की खटिक आदि लोगों ने आभार व्यक्त करते हुये बधाई दी है।

भवदीय

समित मांजवानी

संभागीय उपाध्यक्ष

जिला सदस्यता प्रभारी रीवा

मो.नं. 9424670165

टिप्पणियाँ
Popular posts
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
सरकार जनता के लिए गाइडलाइन जारी कर रही थी लेकिन हाईकोर्ट ने सरकार के लिए ही गाइडलाइन जारी कर दी।
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
रीवा एसपी के निर्देश पर लौर थाना अंतर्गत रघुनाथ गंज चौकी प्रभारी ने पकड़ी गांजे की बड़ी खेप सीधी से आ रहा था कार में गांजा
चित्र