आयुष्मान योजना से पांच लाख रुपए तक नि:शुल्क उपचार सुविधा।

 हरित प्रवाह समाचार
   सज्जन सिंह

आयुष्मान योजना से पांच लाख रुपए तक नि:शुल्क उपचार सुविधा।

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गरीब परिवारों को नि:शुल्क उपचार सुविधा देने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत पात्र परिवार के सदस्यों को हर साल सूचीबद्ध अस्पतालों में उपचार कराने पर पांच लाख रूपये तक की नि:शुल्क उपचार सुविधा दी जाती है।


योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता

1.खाद्य सुरक्षा योजना से खाद्यान्न पर्ची प्राप्त परिवार 

2  बीपीएल परिवार 

3.संबल योजना से लाभान्वित परिवार 

4. वर्ष 2011 की आर्थिक, सामाजिक एवं जाति जनगणना में शामिल परिवार पात्र होंगे। 

योजना का लाभ उठाने के लिये पात्र परिवार के लिए आवश्यक दस्तावेज-

1.सदस्य अपने परिवार की समग्र आईडी

2. आधार कार्ड 

3.  राशन कार्ड के साथ आवेदन पत्र ऑनलाइन दर्ज करायें



आवेदन कहा करे-

1. लोक सेवा केन्द्र

2.  ग्राम पंचायतों में स्थिति कॉमन सर्विस सेंटर अथवा समीपस्थ  CSC सेंटर में (ग्राम पंचायत सचिव/GRS से आवश्यक जानकारी प्राप्त करें)

3.जिला अस्पताल में आवेदन दिये जा सकते हैं।

प्रत्येक आवेदन पत्र के लिये 30 रूपये की फीस निर्धारित की गई है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा  स्वप्निल वानखड़े नें  ज़िलें के समस्त ग्राम पंचायतों के पात्र परिवारों से अपील/आग्रह किया हैं कि सदस्य यथाशीघ्र अपने आवेदन पत्र देकर आयुष्मान कार्ड प्राप्त करें। इस कार्ड के माध्यम से उन्हें हर साल सूचीबद्ध अस्पतालों में पांच लाख रूपये तक के उपचार की सुविधा मिलेगी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
सरकार जनता के लिए गाइडलाइन जारी कर रही थी लेकिन हाईकोर्ट ने सरकार के लिए ही गाइडलाइन जारी कर दी।
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
रीवा एसपी के निर्देश पर लौर थाना अंतर्गत रघुनाथ गंज चौकी प्रभारी ने पकड़ी गांजे की बड़ी खेप सीधी से आ रहा था कार में गांजा
चित्र