कंचनपुर में दबंगों ने नहर से निकलने वाली नाली को तोड़कर उसके मटेरियल को किया चोरी वीडियो वायरल होने के बाद बाणसागर विभाग ने एफ आई आर दर्ज करने के लिए सगरा थाने को भेजा पत्र

 


कंचनपुर में दबंगों ने नहर से निकलने वाली नाली को तोड़कर उसके मटेरियल को किया चोरी वीडियो वायरल होने के बाद बाणसागर विभाग ने एफ आई आर दर्ज करने के लिए सगरा थाने को भेजा पत्र



रीवा जिले के ग्राम मनकहरी कंचनपुर टोला के रहने बाले पीड़ित किसान ने दिनांक 1 फरवरी को मीडिया को सुनाई सरहंगो की करतूत पीडिटी किसान नरेंद्र शुक्ला जो पेशे से शिक्षक एवं बहुत ही सज्जन व्यक्ति हैं उनका ज्यादा समय बच्चों की शिक्षा दीक्षा के बीच में ही गुजरता है इन्होंने मीडिया के समक्ष अपनी पीड़ा को बयां करते हुए बताया कि मेरे ही पड़ोस के रहने वाले दबंग राम प्रकाश पाठक पिता ठाकुर दिन पाठक के द्वारा आए दिन प्रताड़ित किया जाता है हमारे खेत की ओर जाने वाले पानी पर उनके द्वारा रोक लगा दी जाती है अरे नहर घर जाना जो नाली बनाई गई थी सिंचाई के लिए उसे भी खोद खंड के उसका मटेरियल अपने घर डोले गए हैं जिसका वीडियो भी पीड़ित किसान ने बना लिया था इसका विरोध करने पर पीड़ित को जान से मार देने की धमकी दी गई वही पीड़ित के द्वारा इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी नहर विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया वहीं नहर विभाग के अधिकारी इस मामले को एवं वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए तत्काल ही सगरा थाने की पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा काम करने का पत्र जारी कर दिए हैं अब देखना यह होगा कि सगरा थाने की पुलिस कब तक आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पाती है। किसान नरेंद्र शुक्ला के द्वारा बताया गया कि हमारे खेत मे पूर्व में ही दबंग के द्वारा पानी को रोका जा चुका था जब नहर बाले हमारे गए में बिल की उगाही करने आते है तो मेरे द्वारा बोल दिया जाता हैं कि मुझे नहर से कोई लाभ नही मिल पा रहा है मैं फिर भला सिचाई का पैसा क्यो दूं मगर नहर विभाग के द्वारा किसान की एक भी बात नही सुनी गई और बिना पानी खेत मे गए ही पैसे मांगने लगे और पीड़ित नरेंद्र शुक्ला के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि हमारे खेत में पानी जाने का रास्ता ही नहीं है मेरे पड़ोस खेत वाले मेरे खेत में पानी नहीं आने देते हैं मुझे पानी पहुंचाने की व्यवस्था कराएं करना हेल्प के द्वारा किसान के खेत तक जाने के लिए नाली का निर्माण करवाया जाता है मगर नाली का निर्माण होने के बाद आरोपी के द्वारा नाली को ध्वस्त करके उसका सारा मटेरियल अपने घर में ले जाकर रख लिया जाता है आरोपी  दबंग राम प्रकाश पाठक पिता ठाकुर दीन पाठक द्वारा वर्तमान में नहर से खेत की तरफ सिचाई हेतु बनाई गई  नाली को तोड़कर ईटा और मैटेरियल को खोदकर घर में ले जा रहे थे जिसका वीडियो मेरे द्वारा बना लिया गया है इनके इस कृत्य से खेतों में सिचाई के लिए पानी नही जा पा रहा है ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
सरकार जनता के लिए गाइडलाइन जारी कर रही थी लेकिन हाईकोर्ट ने सरकार के लिए ही गाइडलाइन जारी कर दी।
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
रीवा एसपी के निर्देश पर लौर थाना अंतर्गत रघुनाथ गंज चौकी प्रभारी ने पकड़ी गांजे की बड़ी खेप सीधी से आ रहा था कार में गांजा
चित्र