रीवा जिले के उभरते हुए कलाकार सेमरिया विधानसभा के जनपद पंचायत सिरमौर के ग्राम पंचायत लेकर के अपने जिले जनपद का नाम रोशन किया है

 रीवा जिले के उभरते हुए कलाकार सेमरिया विधानसभा के जनपद पंचायत सिरमौर के ग्राम पंचायत लेकर के अपने जिले जनपद का नाम रोशन किया है ऐसे भाई प्रभाकर मिश्रा लॉकडाउन के समय उन्होंने एसएम प्रोडक्शन के माध्यम से अपने लोगों को हंसा कर के एक संदेश दिया था कि हमें करोंन से डरना नहीं है हमें कोरोना से बचना है जब कोई अच्छा कार्य करता है तब उसे लोग जरूर पूछते हैं । प्रभाकर मिश्रा खुद अपने पैरों से चलकर के लोगों को हंसाया है और अपने ग्राम पंचायत से लेकर अपने जिले का नाम रोशन किया है प्रभाकर मिश्रा छह माह के


अंदर लोगों के बीच में जा- जा कर के नाम कमाया है और बताया है की कार्य करने के लिए कभी शर्म नहीं करनी चाहिए उन्होंने बघेली के लिए कार्य करने आए थे और  बहुत जल्द उन्होंने बताया है कि हमें बघेली फिल्म मे मैंने जो रोल किया है बहुत जल्द रीवा जिले में बघेली फिल्म लगने वाली है ऐसे ही एक छोटे से गांव में जन्मे है प्रभाकर मिश्रा और गांव से लेकर के मुंबई तक सफर किया है बहुत से ऐसे नाटकों में भी उन्होंने काम किया है छह माह बीतने के बाद इन्होंने फिर से मुंबई जाकर के एक शक्ति कलर्स चैनल में हीरो सोनी सब पर  धुहद नेटफ्लिक्स  उनका सीरीज आने वाला है हम सब उनको टीवी में देखेंगे  । प्रभाकर मिश्रा  छोटे-छोटे कलाकारों और छोटे- छोटे भाइयों को एक संदेश दिया है  कि कोई कार्य छोटा नहीं होता ।  उन्होंने कोरोना में जब मुंबई में बैठे थे तो लग रहा था कि हमारे भाई मुंबई से गांव कैसे जाएंगे उन्होंने खुद उन भाइयों ले कर के साथ पहुंचे हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
सरकार जनता के लिए गाइडलाइन जारी कर रही थी लेकिन हाईकोर्ट ने सरकार के लिए ही गाइडलाइन जारी कर दी।
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
रीवा एसपी के निर्देश पर लौर थाना अंतर्गत रघुनाथ गंज चौकी प्रभारी ने पकड़ी गांजे की बड़ी खेप सीधी से आ रहा था कार में गांजा
चित्र