रीवा में परिवहन आयुक्त ने निर्देश पर रीवा आरटीओ के नेतृत्व में लगातार जारी है वाहनों की जांच एवं कार्यवाहीबिना परमिट ,बिना फिटनेश ,और दो लाख ₹ टैक्स बकाया के दो ट्रक जप्त

रीवा में परिवहन आयुक्त ने निर्देश  पर रीवा आरटीओ के नेतृत्व में लगातार जारी है वाहनों की जांच एवं कार्यवाहीबिना परमिट ,बिना फिटनेश ,और दो लाख ₹ टैक्स बकाया के दो ट्रक जप्त*



 


अमर मिश्रा,सम्पादक -
 रीवा परिवहन आयुक्त के आदेशानुसार दिनांक 21/2/2021  यानी चौथे दिन भी लगातार ,आर टी ओ रीवा ,मनीष त्रिपाठी के साथ ,मिलकर परिवहन सुरक्षा स्क्वाड प्रभारी ,आर बी सिंह के द्वारा ,  यात्री वाहनों के ख़िलाफ़ जांच अभियान जारी रखा गया जिसके तहत ,13 यात्री वाहनों पर चालानी कार्यवाही  की गई है जिसमें 13000 रुपये का  जुर्माना वसूल किया गया है चेकिंग के दौरान दो ओव्हरलोड वाहन एवं दो टैक्स बकाया वाहन को जप्त किया गया जिसमें एक ट्रक एमपी 53 एच ए 2440 पर 142000 रु. तथा दूसरे ट्रक एमपी 53 एच ए 1388  पर 57000 रू. रुपए का मोटरयान कर बकाया था जिसे जप्त कर परिवहन कार्यालय रीवा में खड़ा कराया गया वाहन क्रमांक एमपी 53 एच ए 2440 का परमिट एवं फिटनेस भी नहीं पाया गया दूसरे ट्रक में भी कोई कागजात नहीं पाए गए।इन जप्त सुदाँ वाहनों से लगभग 3,25,000 रुपए का राजस्व प्राप्त होगा । उक्त कार्यवाही रीवा और  सीधी जिले में की गई।

टिप्पणियाँ