MP के अभिभावकों के लिए राहत वाली खबर, प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर सरकार ने कसी नकेल

 स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि कोई भी निजी स्कूल अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव नहीं बनाएगा. यदि ​कोई प्राइवेट स्कूल ऐसा करता है तो सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.


भोपाल: मध्य प्रदेश के अभिभावकों को स्कूल शिक्षा विभाग  ने बड़ी राहत देते हुए निजी स्कूलों पर नकेल कसी है. अभिभावकों ने शिकायत की थी कि निजी स्कूल फीस लेट होने पर छात्रों को ऑनलाइन क्लास और परीक्षा में बैठने से रोक रहे हैं. इस शिकायत  को संज्ञान में लेते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि कोई भी निजी स्कूल अभिभावकों पर फीस के लिए दबाव नहीं बनाएगा.


यदि ​कोई भी प्राइवेट स्कूल ऐसा करता है तो सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालक ने जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं. इसमें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि फीस नहीं भरने के कारण ​कोई भी प्राइवेट स्कूल किसी भी बच्चे को ऑनलाइन क्लास अटेंड करने या फिर परीक्षा में बैठने से नहीं रोके. 

यह दिशा निर्देश सीबीएसई और एमपी बोर्ड दोनों ही तरह के प्राइवेट स्कूलों के लिए जारी​ किए गए हैं. आपको बता दें कि बीते दिनों छात्र पालक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल निजी स्कूलों की इस मनमानी के खिलाफ स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मिला था. प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को अभिभावकों के सामने आ रही परेशानी से अवगत कराया था और अनुरोध किया था कि निजी स्कूलों को फीस के लिए दबाव बनाने से रोका जाए. इस पर कार्रवाई करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

टिप्पणियाँ
Popular posts
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
सरकार जनता के लिए गाइडलाइन जारी कर रही थी लेकिन हाईकोर्ट ने सरकार के लिए ही गाइडलाइन जारी कर दी।
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
रीवा एसपी के निर्देश पर लौर थाना अंतर्गत रघुनाथ गंज चौकी प्रभारी ने पकड़ी गांजे की बड़ी खेप सीधी से आ रहा था कार में गांजा
चित्र