उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत



उत्तरप्रदेश में भी मध्यप्रदेश के रीवा को गौरान्वित कर रही डॉ. सपना सिंह राजपूत

डॉ. सपना सिंह राजपूत उत्तरप्रदेश के वालिया की  रहने वाली है जो मध्यप्रदेश के रीवा से (T.R.S.) COLLAGE ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा मध्यप्रदेश से  sub. [Geography] भूगोल से अध्ययन करके  (M.Phil और P.H.D.की उपाधि प्राप्त की है 


और अब भारत देश के सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश के वालिया जिले में प्रोफेसर के पद पर प्रतिष्टित होकर मध्यप्रदेश के रीवा को गौरव प्रदान कर रही है 


रीवा वासियों को यह जानकर बहुत खुशी हो रही है कि आपने रीवा से  (M.phil औऱ (P.H.D.) की शिक्षा प्राप्त करके आज उत्तरप्रदेश में  रीवा को गौरान्वित करके रीवा वासियो को महान गौरव प्रदान कर रही है रीवा वासियो की तरफ से आपके उज्ज्वल भविष्य की बहुत बहुत सुभकामनाये 


टिप्पणियाँ
Popular posts
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
सरकार जनता के लिए गाइडलाइन जारी कर रही थी लेकिन हाईकोर्ट ने सरकार के लिए ही गाइडलाइन जारी कर दी।
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
रीवा एसपी के निर्देश पर लौर थाना अंतर्गत रघुनाथ गंज चौकी प्रभारी ने पकड़ी गांजे की बड़ी खेप सीधी से आ रहा था कार में गांजा
चित्र