10 वर्ष पूर्व बिना किसी सूचना के व विज्ञापन जारी किए ही निकाल दी गई थी निजी जमीन पर नहर

 लोही भानपुर में किसान को नहर विभाग व ठेकेदार के द्वारा किया जा रहा परेसान गुंडागर्दी के दम पर किसान की जमीन पर रातों रात मुरुम डालकर बना रहे सड़क




10 वर्ष पूर्व बिना किसी सूचना के  व विज्ञापन जारी किए ही निकाल दी गई थी निजी जमीन पर नहर




खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले से है जहां  मुख्यालय से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम भानपुर व लोही में किसान मालती मिश्रा एवं रत्नेश मिश्रा की जमीन पर नहर विभाग व ठेकेदार अपनी गुंडागर्दी के दम पर जोर जबरजस्ती रात्रि में मुरुम डालकर सड़क बनाने का काम कर रहे है , ज्ञात हो की बिगत 10 वर्ष पूर्व वाणसागर नहर विभाग के कर्मचारियों एवं कुछ गाव के ही असमाजिक लोगो की मिलीभगत के चलते बिना विज्ञापन जारी किए ही लोही की सीमा पर भूमि को बिना किसी विज्ञापन , सूचना और मुआबजे के बिना ही जोरजबरजस्ती नहर खोद दिया गया था । जिसका विरोध व शिकायति पत्र किसान के द्वारा जिले के अधिकारियों को दिया गया मगर आज दिनाक 17 जून तक किसान की समस्या नही सुनी गई बल्कि उल्टा किसान को ही दबंगो  के द्वारा धमकाया जा रहा है। आज दिन गरूवार को किसान रत्नेश मिश्रा के द्वारा बताया गया कि मैं रीवा के आदर्श नगर वरा मोहल्ले में निवास रत हूँ आज से 10 वर्ष पूर्व ग्राम भानपुर व लोही की सीमा मेरी जमीन में जोरजबरदस्ती बिना किसी सूचना के नहर निकाल दिया गया है जो पूर्णतः गलत है । जिस नहर का विज्ञापन भानपुर से जारी हुआ था तो उस नहर का निर्माण भानपुर के साथ साथ लोही में भी किया गया है । जो सरासर गलत है  । हालांकि स्थानीय लोगो ने बताया की कुछ गाव के ही बाहुबली लोग स्थानिय नेताओ की चमचा गिरी कर धौस जमारकर ठेकेदार से सांठगांठ कर विधायक निधि से गैर कानूनी तरीके से रातों रात किसान की जमीन पर मुरुम डालकर सड़क का निर्माण करा रहे है । हालाकी इस आपराधिक मामले की शिकायत किसान के द्वारा जिले  के प्रसाशनिक अधिकारियो से की जा  चुकी  है मगर दबंगई के चलते ठेकेदार के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि किसान की आबाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
किसान, गरीब और आम आदमी की पहुंच से बाहर हुए ईंधन के दाम में कटौती करके जनता को राहत दे बीजेपी-जेजेपी सरकार,सरकार ने किसान, गरीब और आम आदमी को बाजार के हवाले किया- दीपा शर्मा
चित्र
राहुल टंडन अध्यक्ष बनने के बाद रीवा कलेक्टर व समस्त व्यपारी व रीवा की जनता का आभार व्यक्त किए हैं
चित्र
सरकार जनता के लिए गाइडलाइन जारी कर रही थी लेकिन हाईकोर्ट ने सरकार के लिए ही गाइडलाइन जारी कर दी।
चित्र
हिन्दू जन समाज पार्टी का हुआ गठन,कई जिलों में गठन की प्रक्रिया जारी
रीवा एसपी के निर्देश पर लौर थाना अंतर्गत रघुनाथ गंज चौकी प्रभारी ने पकड़ी गांजे की बड़ी खेप सीधी से आ रहा था कार में गांजा
चित्र